भीषण गर्मी में बिजली कटौती से घरों में रहना हुआ मुश्किल
National 24 live
28/6/2022 bdn
अलापुर।कस्वे जहा एक ओर भीषण गर्मी का दौर जारी है जिसके कारण कस्वे की जनता त्राही त्राही कर रही है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग द्वारा नगर में की जा रही अघोषित विद्युत कटौती से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है जिसमे सबसे जादा बच्चे और बुजुर्गो की हालात खराब है आलम यह है कि सुबह 5 बजे से ही बिजली की आंख मिचौनी शुरू हो जाती है। जो दिन भर जारी रहती है। दिन में लाइट की कटौती से जहां नागरिक परेशान हैं वहीं शाम होते ही नगर में अंधेरा छा जाता है। रात के समय में भी लाइट कभी आधा घण्टा तो कभी एक दो घण्टे की कटौती से नागरिकों की नींद हराम हो रही है। बिजली कटौती के चलते घरों एवं दुकानों केकूलर, पंखे, फ्रिज, एसी भी महज शो पीस बने हुए हैं। मच्छरों के प्रकोप से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी व्यवस्था सुधार में रूचि नहीं ले रहे हैं। वहीं बार-बार बिजली गुल होने से नल-जल योजना प्रभावित हो रही है। लोगों को पीने के पानी के लिए घंटों नल आने का इंतजार करना पड़ रहा है। कस्वे के स्थानीय वैश्य समाज के सीवी गुप्ता,दिनेश शर्मा, पूर्व सभासद लज्जावती,राहुल त्रिवेदी,आनंद भारद्वाज, विनय मिश्रा,नितेश शर्मा आदि ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अलापुर कस्वे में हो रही बार-बार विद्युत कटौती बंद कराए जाने की मांग की है।
बदायूं से जिला रिपोर्टर
राजेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट