सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खेरू के पास एक बच्चा मिला है जो बोल नहीं पाता है जिसे कोतवाली पुलिस के हल्का नंबर 4 के दरोगा राजेश कुमार ने गश्त के दौरान उसे लावारिस हालत में देखा तो उससे पूछताछ की जो उनका कोई भी जवाब नहीं दे पाया जिससे हल्का इंचार्ज समझ गए
कि बच्चा बोलने में असमर्थ है जिसके लिए उन्होंने भवानीपुर खैरू के प्रधान को सुपुर्द कर दिया अगर यह बच्चा जिस किसी का भी हो इस फोटो फुटेज को ज्यादा से ज्यादा वायरल कर बच्चे के माता-पिता तक पहुंचाने का कार्य करने में सहयोग करें यह कोतवाली पुलिस के हलका इंचार्ज का सराहनीय कार्य है
जिन्होंने बच्चे को लावारिस परिस्थिति में देखकर उसे भवानीपुर खेरू के प्रधान के यहां पर उसे रहने के लिए दे दिया जिससे किसी भी व्यक्ति का यह पुत्र है वह सहसवान कोतवाली आकर अपने बच्चे को ले सकते हैं
जरूरत पड़ने पर सहसवान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का सीयूजी नंबर 9454 40 2947 पर संपर्क कर बच्चे को प्राप्त कर सकते हैं आज के इस कार्य की क्षेत्र में हलका इंचार्ज की काफी प्रशंसा होती दिखाई दे रही है।