प्रकृति का दिया हुआ अनमोल तत्व जल का गिरता हुआ स्तर चिंताजनक: पं.हरिओम गौतम
बरेली- प्रसिद्व वास्तुविद ज्योतिषाचार्य,गीता ट्रस्ट के सरंक्षक पण्डित हरिओम गौतम ने जल संवर्धन यज्ञ पीलीभीत बाई पास रोड एअर फोर्स गेट से आगे सूर्या हवेली वेंकट हाल में सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर सैकड़ो भाई बहिनों ने आहुतियां दीं और जल संबर्धन पर हमारी चिंता में सहभागी बने। हमारे एक एक शब्द को माता बहिनों ने गम्भीरता से सुना।
यज्ञ व्याख्यानों के साथ काफी लम्बा खिंच गया । 10 बजे प्रातः शुरू होकर यज्ञ 2 बजे समाप्त हुआ। माता बहिनों का सहयोग एवं आत्मीयता से भरा स्नेह प्राप्त हुआ।
यज्ञ में हमारे साथ इंजीनियर एन सी सक्सेना , राजेश श्रीवास्तव , राहुल राजपूत उपस्थित रहे।
अंत में आयोजक आदरणीय वर्मा जी ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभी कोमिष्ठान वितरण किया।