निपुण भारत के लक्ष्य की प्राप्ति से ही गुणवत्ता लक्षित होगी--एआरपी।
सहसवान तहसील क्षेत्र के संकुल खन्दक की न्यायपंचायत स्तरीय बैठक में उपस्थित शिक्षकों को निपुण भारत कार्यक्रम की शुरुआत की जानकारी दी गयी।
संकुल बैठक का शुभारंभ एआरपी राजन यादव व वरिष्ठ शिक्षिकाओं माहेश्वरी देवी व पंकज माहेश्वरी द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
संकुल के प्रत्येक विद्यालय से शैक्षिक गुणवत्ता हेतु अपनी अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत की गई।आदर्श पाठ योजना का प्रस्तुतिकरण, डीबीटी कार्य,आधार प्रमाणीकरण,निपुण लक्ष्य,स्कूल रेडिनेस
कार्यक्रम,पंजिकाओं का रखरखाव पर एआरपी राजन यादव ने विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यालयों को सुंदर व आकर्षक बनाने की अपील की।
इस अवसर पर संकुल नोडल शिक्षक मु०परवेज अनवर,विनीत कुमार,कैलाश चंद्र,अनिल कुमार,दीपक साहू प्रदीप कुमार,सुमनलता,वंदना शर्मा,जल सिंह,मुकेश कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
इसके साथ ही संकुल मु०पुर ऊदा की बैठक मचोना की मड़ैया पर,भुजपुरा की नगला भिंड में,आयोजित की गई।मु०पुर ऊदा के मचोना की मड़ैया में खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने निरीक्षण करते हुए विद्यालयों को शीघ्र ही निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।