पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

Wednesday, June 22, 2022 | June 22, 2022 Last Updated 2022-06-22T15:03:35Z
    Share

पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

पीड़िता के घर निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे ससुर और देवर


बेनीगंज/हरदोई
कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र अंतर्गत निवासिनी भगवंतापुर पीड़िता सुमन देवी पत्नी रामबक्स ने स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की आस तक रही है। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया

कि मेरे परिवार के ही विपक्षी ससुर सीताराम पुत्र रग्घा सहित देवर राकेश, देवारी व लवकुश पुत्र रामसीता आदि लोग मुझे गली-गलौज व आमादा फौजदारी होकर घर निर्माण कार्य से रोक रहे हैं।

जानकारी के अनुसार उक्त पीड़िता ने बताया कि मैं अपनी ख़रीदी हुई जगह में अपने मकान का निर्माण कार्य करा रही हूं।

तथा मेरा एक कमरा भी बना हुआ है।अब मेरे परिवार के ही उक्त विपक्षीगण मेरे मकान के निर्माण कार्य में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। मेरे विरोध करने पर उक्त लोग मुझे गाली- गलौज करते हुए अमादा फौजदारी पर उतारू हो जाते हैं।

जबकि मेरा निर्माण कार्य बाधित होने से मेरा काफी नुकसान हो रहा है।मेरे ससुर ने दो शादियाँ की थी।जिसकी मैं पहली सास की बहू हूँ।और दूसरी सास से उक्त विपक्षी तीन देवर हैं।

इस हिसाब से मकान की आधी जगह पर मेरा हक बनता है।जिसका मेरे पास सुलह-समझौता पत्र है। वहीं पर पीड़िता ने शासन- प्रशासन से अपने जगह पर मकान निर्माण कार्य कराने की अपील की है।

अब देखना होगा कि स्थानीय पुलिस क्या वास्तव में पीड़िता को न्याय दिला पाएगी अथवा नहीं?उक्त प्रकरण को लेकर पीड़िता दर-दर भटकने को मजबूर है।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close