बीआरसी परिसर में बीईओ संग शिक्षकों की मीटिंग

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बीआरसी परिसर में बीईओ संग शिक्षकों की मीटिंग

Wednesday, June 22, 2022 | June 22, 2022 Last Updated 2022-06-22T12:16:25Z
    Share
बीआरसी परिसर में बीईओ संग शिक्षकों की मीटिंग

मीटिंग में निपुण भारत लक्ष्य के दिये निर्देश , अग्निशमन यंत्र , दिव्यांग शौचालय व मल्टीपल हैंडवाश दुरुस्त रखने पर दिया ज़ोर

वज़ीरगंज । विकासक्षेत्र वज़ीरगंज के परिषदीय स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की एक मीटिंग बीईओ योगेश पाल की अध्यक्षता में बीआरसी परिसर में आयोजित हुई । मीटिंग में सत्र 2022 - 2023 के लिए शासन के निर्देशानुसार आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

सुबह 11 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित मीटिंग में बीईओ योगेश पाल ने प्रत्येक विद्यालय में दिव्यांग शौचालय में पाइप , मल्टीपल हैं

डवाश एवं अग्निशमन यंत्र दुरुस्त रखने के निर्देश दिए । इस मौके पर एआरपी धर्मेन्द्र कुमार ने चहक कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को अभिभावकों के समक्ष पढ़कर दिखाने पर ज़ोर दिया ।

एआरपी सुभाष राजेश अम्बिका सिंह एवं महीपाल टंडन ने निपुण भारत के लक्ष्यों पर सामूहिक चर्चा की व रीड ऐलांग व प्री ऐप की सहायता से बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए ।

बीईओ योगेश पाल ने नवीन नामांकन रजिस्ट्रेशन एवं डीबीटी में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर प्रदान कर त्वरित कार्य संपादित करने की अपील की एवं सत्र 2022 - 2023 के लिये

शासन की आगामी योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की । इस अवसर पर अध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता , मंत्री सलमान खान , विनेश मिश्रा , राजेन्द्र कुमार ,

 तारिफ अली , प्रभाकर मिश्रा , अशोक गुप्ता , हिलाल अहमद , प्रवीण कुमार , हाजी स्वालेह एवं अन्य प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।

CLOSE ADS
CLOSE ADS
close