सहसवान तहसील क्षेत्र के थाना मुजरिया का सराहनीय कार्य।
सहसवान - क्षेत्र के थाना मुजरिया में आने वाले ग्राम में बाल विवाह की सूचना पर थाना पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बाल विवाह रुकवाया और उन्हें हिदायत दी कि जब बेटी 18 वर्ष की हो जाए तभी उसका विवाह करें बताते चलें सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम वहबलपुर के अजय पुत्र गेदन लाल के साथ विवाह आज हो रहा था
जिसे चाइल्ड लाइन बदायूं कमेटी के सदस्य पुरुषोत्तम शर्मा व एम एस कादरी माय टीम के साथ ब थाना स्थानीय पुलिस की मदद से 22 तारीख को बाल विवाह रुकवाया जिसके संबंध में बालिका के पिता मुन्नालाल पुत्र नैनो निवासी ग्राम नसीरपुर नाथू थाना मुजरिया को हिदायत दी गई
कि बेटी की शादी 18 वर्ष पूर्ण होने पर ही की जाएगी बालिका ने इस बात का सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया की जब मेरी आयु पूर्ण हो जाए तभी मेरा विवाह हो इस संबंध में विभागों के जाने के लिए टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना मिली थी
कि एक बालिका जिसका नाम सोमवती पुत्री मुन्नालाल उम्र 16 वर्ष निवासी ग्राम नसीरपुर नाथू थाना मुजरिया है जिस पर थाना मुजरिया पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हुए बाल विवाह रुकवा दिया।