भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर अनेकों अल्पसंख्यकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष नदीम क़ुरैशी व मंडल उपाध्यक्ष कैशर मलिक की उपस्थिति में मास्टर जलीस व शहवाज मलिक फरमान क़ुरैशी फ़करे आलम शमशुद्दीन आदि को भाजपा की सदस्यता दिलाई।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के मीडिया प्रभारी मशकूर अली खान स्थानीय निकाय नगर प्रकोष्ठ अध्यक्षज ज्ञानेश दिवाकर सालिम कुरैशी हफीज कुरैशी आदि उपस्थित रहे।