पेड़ पौधे बदल सकते हैं जीवन की दशा और दिशा : शंखधार

Notification

×

All labels

All Category

All labels

पेड़ पौधे बदल सकते हैं जीवन की दशा और दिशा : शंखधार

Friday, July 1, 2022 | July 01, 2022 Last Updated 2022-07-01T09:36:58Z
    Share

पेड़ पौधे बदल सकते हैं जीवन की दशा और दिशा : शंखधार


रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24):मिलक, भारतीय किसान संघ रामपुर के जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने अपने साथियों के संग मिलकर नगर मिलक के पशुचिकित्सालय के प्रांगण में आम के पौधे लगाए। 

इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं प्रत्येक नागरिक को अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य ही लगाना चाहिए और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए

क्योंकि वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़ पौधे अपनी अहम भूमिका निभाते हैं यह मिट्टी के कटान को भी रोकते हैं

 और जमीन में नमी बनाए रखते हैं जहां पेड़ पौधों की संख्या अधिक होती है वहां बरसात अधिक मात्रा में होती है। 

हमारे यहां पेड़ पौधों की संख्या दिन व दिन कम होती जा रही है इसी कारण वर्षा कम हो रही है। इसलिए धरती मां का पेड़ पौधों से श्रृंगार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। 

इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ अशोक पटेल, जिला मंत्री राजवीर यादव, वीरपाल गंगवार, मिंटू तिवारी, रामबहादुर गंगवार, इंद्रजीत यदुवंशी, प्रेमबहादुर गंगवार, डॉ रमेश गंगवार, लालता प्रसाद राठौर,

प्रमोद गुप्ता, इरशाद हुसैन, मोहम्मद उवैस, इकराम खां, मोहमद आरिफ़, प्रीतम सिंह यादव, भारत सिंह मौर्य, चन्द्रप्रकाश गंगवार, अरविन्द गंगवार आदि लोग मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close