अतेन्द्र बिक्रम सिहं ब्लाक प्रमुख एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने
Monday 14 Jul 2025

Notification

×
Monday, 14 Jul 2025

All labels

All Category

All labels

अतेन्द्र बिक्रम सिहं ब्लाक प्रमुख एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने

Wednesday, July 20, 2022 | July 20, 2022 Last Updated 2022-07-21T02:22:38Z
    Share
अतेन्द्र बिक्रम सिहं  ब्लाक प्रमुख एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने 

जिले के प्रमुखो की समस्याओ का प्राथमिकता के साथ निराकरण होगा = अंकित भईया 

बदायूं = लोक निर्माण विभाग बदायूं के अतिथि ग्रह मे जनपद के ब्लाक प्रमुखो की वैठक वुद्धवार को हुयी , जिसमे क्षेत्र पंचायत अध्यक्षो तथा ब्लाक प्रमुखो की सर्व सम्मति से दातागंज ब्लाक प्रमुख श्री अतेन्द्र बिक्रम सिहं को ब्लाक एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया ,

अतेन्द्र बिक्रम सिह युवा है कुशल राजनीतिक परिवार से सम्वंध रखते है दातागंज विधायक श्री राजीव कुमार सिहं के बडे पुत्र है , छात्र राजनीति से शुरुरात की है , युवाओ मे अपनी अलग पहचान रखते है ,
 हर रोज अपने कार्यालय में जनता की समस्याओ को सूनते है ।
नवनिर्वाचित जिलाघ्यक्ष श्री अतेन्द्र बिक्रम सिंह ने कहा कि आप लोगो ने जो मुझे जिम्मेंदारी दी है मै पूर्ण ईमानदारी लग्न मेहनत के साथ आपके सम्मान के लिए कार्य करूगा , ब्लाक प्रमुखो को शासकीय व् विकास कार्यो की समस्याओ को शीघ्र निस्ताकरण कराया जायेगा,

दातागंज ब्लाक प्रमुख अतेन्द्र बिक्रम सिंह को  म्याऊं प्रमुख विनीता शाक्य , उसावा ब्लाक प्रमुख ममता सिंह ने जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई दी ।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close