मण्डी समिति में किसानों का शोषण बन्द हो, वरना होगा आन्दोलन : शंखधार
रामपुर/उत्तर प्रदेश
रामपुर (एन 24)
रामपुर(मिलक)। भारतीय किसान संघ की बैठक मोहल्ला नसीराबाद मिलक में विमल सिंघल के आवास पर की गई। बैठक में सर्व सम्मति से नगर अध्यक्ष ब्रह्मशंकर पाण्डेय ने विमल सिंघल को नगर उपाध्यक्ष मिलक बनाए जाने की घोषणा की।
बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने कहा कि मण्डी समिति मिलक में किसानों का खुलेआम शोषण किया जा रहा है वर्तमान में किसानों की धान की अगेती फ़सल मण्डी समिति मिलक में प्रतिदिन बिक्री हेतु आ रही है। जिसमें किसानों से ख़रीददारों द्वारा नक़द भुगतान के नाम पर दो प्रतिशत की कटौती, एक किलो अनाज प्रति बोरी करदा के नाम पर कटौती तथा पांच रुपए प्रति बोरी की मज़दूरी खुलेआम वसूली जा रही है।
अगर कोई भी किसान भाई इसका विरोध कर दे तो यह ख़रीददार किसानों को प्रताड़ित करते हैं। जबकि उक्त समस्या के सम्बन्ध में सचिव द्वारा हमें दिनांक 06/10/2020 को लिखित में एक पत्र संख्या 175 दिया गया था जिसमें कि मण्डी समिति मिलक में किसी भी ख़रीददार के द्वारा किसानों से नक़द भुगतान के नाम पर अवैध कटौती, करदा, मुद्दत, सीडी व मज़दूरी नहीं ली जाएगी।
बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति अवैध कारोबार मण्डी समिति में नहीं करेगा, किसानों को फसल बिक्री का पक्का पर्चा 6R दिया जाएगा तथा दुकानों के ऊपर दुकानदार का नाम, लाइसेंस संख्या, मोबाइल नम्बर अंकित होगा।
लेकिन उक्त पत्र पर कोई भी ख़रीददार सचिव की बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। जिससे मण्डी में किसानों का अत्याधिक शोषण हो रहा है। आज इसके सम्बन्ध में एक ज्ञापन तैयार कर मण्डी समिति में पहुंच कर मण्डी निरीक्षक सुन्दर लाल को सौप कर अति शीघ्र समाधान की मांग की गई।
इस अवसर पर जिला मंत्री राजवीर यादव, ब्रह्मशंकर पाण्डेय, विमल सिंघल, तेजपाल कोली, गेंदन लाल गंगवार, प्रमोद गुप्ता, लालता प्रसाद राठौर, रामबहादुर गंगवार, डॉ रमेश गंगवार, प्रीतम सिंह यादव, भारत सिंह, हुलास राय, बद्री प्रसाद, केशोराम, मोहम्मद उवैस, श्याम राजपूत, मुकेश कुमार, कृष्ण मुरारी शर्मा, राम स्वरूप, शराफ़त अली, नन्द किशोर, नुक्ता प्रसाद, ओमप्रकाश, महेश पाल, भगवान दास गंगवार आदि किसान मौजूद रहे।