पुरानी सेवाओं को जोड़कर पुरानी पेंशन दी जाए डॉ आशालता सिंह
बदायूँ- आदर्श माध्यमिक शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश की एक शैक्षिक संगठन की गोष्ठी के सी सी इंटर कालेज में हुई।
संगोष्ठी को संगठन की प्रदेश अध्यक्षा डॉ आशा लता सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों को ड्रेस कोड लागू की जाए, छात्रों को तकनीकी ज्ञान शिक्षा की दी जाए
पढाई के साथ साथ खेलकूद को प्राथमिकता दी जाए। संगोष्ठी में सभी शिक्षकों ने सरकार से आमेलित शिक्षकों की पुरानी सेवकों के जोड़कर सेवनिवृतक लाभ दिए जाएं।
संगोष्ठी के संयोजक सदस्य व बदायूँ जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि सरकार को शीघ्र मार्गदर्शी सिद्धान्त जारी कर शिक्षकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाए।
संगोष्ठी में आनंद चाहल, अरविंद मोहन पांडेय योगेश शर्मा राजीव कुमार शर्मा रेखा सिंह,सतपाल राणा , आवेश चौधरी सुरेंद्र श्रीवास्तव भुवनेश चौहान भवानी शंकर मिश्रा आशीष शुक्ला इकबाल अहमद सुधीर त्यागी आदि शिक्षकों ने भाग लिया।
संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता कपिल देव यादव ने किया।