आजादी के उत्सव पर मुस्लिम समुदाय की ओर से विशाल तिरंगा जुलूस का आयोजन
मिलक-जनपद रामपुर के अंतर्गत नगर मिलक में आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज नगर मिलक में विशाल तिरंगा रैलियों का मनमोहक दृश्य नजर आया।
चारों ओर देशभक्ति के सुरों पर भारत माता के जयकारों की ध्वनि गूंजती रही नगर के मुख्य मार्गो पर नगर स्थित कई विद्यालयों ने तिरंगा यात्रा की प्रस्तुति प्रस्तुत की इसी क्रम में नगर स्थित मुस्लिम समुदाय की ओर से सामूहिक रूप में एक तिरंगा जुलूस का आयोजन किया गया
इस जुलूस में मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों युवाओं ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और वतन के प्रति निष्ठावान रहते हुए अपनी निष्ठा का प्रदर्शन किया तिरंगा जुलूस का नेतृत्व मुस्लिम समुदाय के गणमान्य नागरिकों के द्वारा किया गया
तिरंगा जुलूस इस्लामनगर जालिफ नगला से प्रारंभ होकर राष्ट्रीय राजमार्ग से होकर जामा मस्जिद मिलक तथा तीन बत्ती चौराहा से घूमता हुआ जालिफ नगला पर समाप्त हुआ
मुस्लिम समुदाय की ओर से सामूहिक रूप में तिरंगा जुलूस में सम्मिलित अपने वतन हिंदुस्तान की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही नगर स्थित कई मार्गों पर जुलूस में उपस्थित लोगों के लिए
जलपान की व्यवस्था भी मुस्लिम समुदाय के युवाओं के द्वारा की गई। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के कार्यकर्ताओं ने तथा कई अन्य राजनैतिक संगठन के पदाधिकारियों ने तिरंगा जुलूस में उपस्थित
होकर आपसी भाईचारा एकता व अखंडता की मिसाल प्रस्तुत करते हुए देशभक्ति के गीतों पर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे नगर पालिका परिषद मिलक के चेयरपर्सन पुत्र अमित कुमार गंगवार तथा पूर्व नगर पालिका परिषद मिलक के चेयरमैन पति कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार,
ग्राम पंचायत जालिफ नगला के पूर्व प्रधान पति डॉक्टर अकील अहमद, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अहमद कादरी उपाध्यक्ष संजू खान, मोहम्मद इस्लाम कुरेशी मोहम्मद रिजवान मोहम्मद नदीम, शब्बन मियां आज़र नगर अध्यक्ष भारतीय
किसान यूनियन, रईस मियां आज़र नगर अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी, मौलाना आसिम, बाबू भाई, सभासद हाजी सईदुलरहमान, नसीम भाई, राशिद, दिलशाद, रईस अहमद अंसारी, मोहम्मद हसनैन, वसीम खान, चांद खां, हबीब अहमद, यूनुस चाचा, सलीम अहमद, जमील अहमद कादरी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे