धान कुटाई की मशीन सेलर में फंसकर वृद्ध महिला की हुई मौत
रामपुर। ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रखी अस्थायी धान कुटाई की मशीन(सेलर) में फंसकर कलावती (61) की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
वहीं पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली व धान की कुटाई की मशीन को कब्जे में ले लिया।
मामला आज बुधवार दोपहर साढ़े 12 बजे जनपद के शाहबाद तहसील के मीरापुर गांव निवासी दो युवक ट्रैक्टर-ट्रॉली से धान कुटाई की मशीन लेकर चंद्रपुर सालिस गांव पहुंचे थे।
इसी दौरान गांव निवासी राजपाल की पत्नी कलावती भी धान कुटवाने पहुंच गईं। मशीन लेकर आए दोनों युवकों ने कलावती से मशीन के पास से हटने के लिए कहा। इसके बाद वृद्धा कुछ दूर जाकर खड़ी हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक हवा के झोके से वृद्धा की साड़ी का पल्ला उड़ा और धान कुटाई की मशीन की कपलिंग में फंस गया।
महिला मशीन की चपेट आकर लहूलुहान हो गई। मशीन को तुरंत बंद कर दिया गया लेकिन तब तक वृद्ध महिला की मौत हो गई।
हादसे के बाद ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर मशीन लेकर आए दोनों युवक मौके से भाग गए। ग्रामीण एक घंटे तक हंगामा करते रहे।