ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना से हस्तशिल्पी हुए लाभांवित

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना से हस्तशिल्पी हुए लाभांवित

Monday, February 26, 2024 | February 26, 2024 Last Updated 2024-02-26T08:54:10Z
    Share
ओडीओपी विपणन प्रोत्साहन योजना से हस्तशिल्पी हुए लाभांवित


बदायूँ : 26 फरवरी। प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद विपणन प्रोत्साहन योजना प्रारंभ की गई है, जिसके सतत् अनुश्रवण के लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी गठित की गई है। 


सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक में विभिन्न मेलों में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों के कुल रुपए 46593 के भुगतान की संस्तुति की गई।


कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में आहुत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि हस्तशिल्पियों के उत्थान व उनको प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने कहा कि हस्तशिल्पियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया जाएगा


 और जो भी अनुमन्य धनराशि उन्हें योजनान्तर्गत दी जानी है, वह भी प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद (ओडीओपी) विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत


 प्रदेश में आयोजित होने वाले मेला व प्रदर्शनियों में प्रतिभाग करने वाले हस्तशिल्पियों के लिए स्टॉल किराया व बिल्टी किराए का 75 प्रतिशत अधिकतम रुपए 50,000 तथा प्रदेश के बाहर स्वदेश में आयोजित होने वाले मेला व प्रदर्शनियों के लिए स्टॉल किराए 


का 75 प्रतिशत अधिकतम रुपए 50,000 तथा विदेशी व्यापार मेला व प्रदर्शनियों में प्रतिभागियों के लिए माल ढुलाई का 75 प्रतिशत अधिकतम रुपए 50,000, ए0सी0 बस तथा वायुयान से की गई यात्रा का 75 प्रतिशत अधिकतम रुपए 75,000 का भुगतान योजनान्तर्गत किया जाता है।



उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर शासन के निर्देश पर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी सदस्य, 


उपायुक्त उद्योग सदस्य सचिव तथा एलडीएम, उप श्रम आयुक्त, जिला समन्वय उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, संबंधित उत्पाद से संबंधित जुड़े निर्यातक/उद्यमी व खाद्य प्रसंस्करण विभाग के अधिकारी, सहायक निदेशक हथकरघा/ रेशम/ खादी ग्रामोद्योग व प्रमुख औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि इस समिति के सदस्य होते हैं।


उन्होंने बताया कि जिन हस्तशिल्पियों के प्रदेश में आयोजित मेले में प्रतिभाग करने पर धनराशि समिति द्वारा स्वीकृत की गई है। उनमें ग्राम व पोस्ट ऑफिस नगला शर्की की रिंपी राठौर द्वारा कानपुर में आयोजित मेले में प्रतिभाग करने पर रुपए 7500 व महाराजगंज महोत्सव में प्रतिभाग करने पर रुपए 7665 की धनराशि स्वीकृत की गई है।



इसी प्रकार ग्राम व पोस्ट ऑफिस नगला शर्की के विकास राठौर द्वारा महाराजगंज महोत्सव में प्रतिभाग करने पर 7680 की धनराशि तथा ग्राम व पोस्ट ऑफिस शेखूपुर के साकिब द्वारा अवध शिल्पग्राम लखनऊ में आयोजित मेले में प्रतिभाग


 करने पर रुपए 8074 की धनराशि तथा प्रदेश के बाहर भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में प्रतिभाग करने पर 15674 की धनराशि समिति द्वारा स्वीकृत की गई है। इस प्रकार हस्तशिल्पियों के रुपए 


1593 के यात्रा टिकट व 45000 की माल भाड़े की बिल्टी कुल रुपए 46553 की धनराशि भुगतान हेतु स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर समिति के सदस्य व हस्तशिल्पी आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close