अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना लाखों का किया माल पार।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना लाखों का किया माल पार।

Wednesday, February 28, 2024 | February 28, 2024 Last Updated 2024-02-28T15:16:15Z
    Share
अज्ञात चोरों ने एक ही रात में पांच घरों को बनाया निशाना लाखों का किया माल पार।

सहसवान। बता दे कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर खल्ली में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने पांच कमरों में चोरी कर घटना को दिया अंजाम शमीम शाह, पुत्र सलीम शाह, ने बताया कि मेरा परिवार चंडीगढ़ में रहकर मेहनत मजदूरी करता है।


 जिसके कारण सभी लोग पिछले 3 महीने से चंडीगढ़ में रहकर मेरी छोटी बहन का दिमाग का इलाज करा रहे हैं। जिसके कारण पूरा परिवार चंडीगढ़ में है। शमीम शाह ने बताया हमारे सब भाइयों के कमरा अलग-अलग हैं।


चोरी की सूचना मेरे चाचा अलीम शाह ने मुझे फोन करके बताया कि तुम्हारे घर के कमरों के ताले टूटे पड़े हैं। और घर का सामान इधर-उधर फैला पड़ा है। जिसकी खबर सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए


और परिजन चंडीगढ़ से गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा घर में रखा घरेलू सामान सोने चांदी के आभूषण नगदी सहित पीतल के बर्तन लेकर चोर फरार हो गए


बता दें पूर्व में भी इस क्षेत्र में चोरी जैसी घटनाएं आए दिन होती रही है। लेकिन चोरी जैसी घटनाओं का खुलासा पुलिस करने में नाकाम रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close