72घंटे के लिए मोर्चरी में रखा शव।
मुजरिया थाना क्षेत्र के कौलहाई में एक खेत में मिला अज्ञात किशोर के शव की तीसरे दिन तक शिनाख्त नहीं हो सकी।पुलिस ने शव को 72घंटे के लिए मोर्चरी में रखवाया है।
विगत गुरुवार को सुबह कौलहाई के एक खेत में यूकेलिप्टिस पेड़ो के मेड़ा में एक अज्ञात किशोर का शव पड़ा मिला था जिसकी पुलिस ने आसपास के लोगो से जानकारी कराई लेकिन कोई शिनाख्त नहीं हुई थी
पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था।
तीसरे दिन तक अज्ञात शव की शिनाख्त न होने पर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।