प्राइमरी स्कूलों के बच्चों ने परीक्षा बाद शिक्षकों संग खेली होली।
परीक्षा के बाद स्कूलों के बच्चो ने अपने शिक्षकों के संग होली खेलकर होली उत्सव मनाया।शिक्षकों ने होली का महत्व बताते हुए बच्चो से गुलाल से होली खेलने को कहा।
परिषदीय स्कूलों के बच्चों की परीक्षा के दौरान रविवार से होली का अवकाश होने के कारण बच्चों ने और शिक्षकों ने होली उत्सव का आनंद उठाया।शिक्षकों और बच्चों ने एक दूसरे के अबीर गुलाल लगाकर होली खेली।
होली के महत्व को बताते हुए शिक्षकों ने बच्चों से रंग से होली न खेलने की जानकारी दी।
इधर बी आर सी कौलहाई पर खंड शिक्षा अधिकारी मनोज राम और शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारियों ने सभी शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दी।