होली उत्सव मनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

होली उत्सव मनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

Saturday, March 23, 2024 | March 23, 2024 Last Updated 2024-03-24T01:18:48Z
    Share
होली उत्सव मनाकर स्कूली बच्चों ने दिया सामाजिक समरसता का संदेश

सहसवान : ब्लॉक सहसवान में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तपुर के बच्चों ने विद्यालय के अन्तिम समय में अपने सहपाठियों के संग होली की मौज मस्ती की इठलाते और


 जोराजोरी के मोहक अंदाज में गुलाल लगाया गले मिले यह सब कर बच्चों ने भारत की सामाजिक समरसता नैतिक मूल्यों और अनूठी परमपराओं से लगाव और उनके पोषण तथा संरक्षण का संदेश दिया।
 
विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद ने विद्यालय में पर्वों के मनाने की नवीन परमपराओं के पीछे का उद्देश्य पूछने पर बताया कि


  एक समय था कि विद्यालय केवल पुस्तकीय ज्ञान दाता तक ही सीमित थे मगर अब विद्यालय अपने छात्रों को उनके जीवन के हर पहलू पर व्यवहारिक ज्ञान


देने पर जोर देते हैं। वे अब प्रतियोगिताओं को उत्तीर्ण करने वाले प्रतियोगी मात्र तैयार नहीं करते बल्कि वे दैनिक जीवन


 की सफलताओं के गुर सीखने वाले सफल नागरिक तैयार कर रहे हैं। ताकि हमारा भारत आत्म निर्भर हो सके।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close