मुजरिया पुलिस ने संवेदनशील गांव में किया फ्लैग मार्च।
होली और चुनाव के चलते प्रशासन की सख्ती।
मुजरिया=होली का त्योहार और लोकसभा चुनाव की तैयारी के चलते मुजरिया पुलिस ने गांव गांव फ्लैग मार्च कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की।
थाना क्षेत्र में 61बूथ और 52मतदान केंद्रों पर लोकसभा चुनाव होना है जिसमे 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मानते हुए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं।
इधर होली का त्योहार होने के कारण पुलिस प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए संवेदनशील क्षेत्रों पर खासी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
थानाध्यक्ष आरती कौशिक ने पुलिस फोर्स और आर ए एफ इंस्पेक्टर आलोक कुमार के साथ गांव में फ्लैग मार्च कर जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव के दौरान निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की।