बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस : पवन कुमार जैन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस : पवन कुमार जैन

Saturday, March 23, 2024 | March 23, 2024 Last Updated 2024-03-23T13:29:44Z
    Share
बहजोई सम्भल

बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस : पवन कुमार जैन

बहजोई: बाबू मुकुट बिहारी लाल जैन सेवा न्यास ने बलिदान दिवस पर भगत सिंह सुखदेव एवं राजगुरु जी जैसे बलिदानी क्रांतिकारीयों को नमन कर मनाई होली।


बीएमबीएल जैन कॉलेज में बलिदान दिवस एवं होली के मौके पर मेरा रंग दे बसंती चोला नाम से कार्यक्रम का आयोजन कर बलिदानों को नमन किया गया एवं सबको राष्ट्र के प्रति एक रंग समरसता के रंग में रंगने का संदेश दिया गया।


 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीएमबीएल जैन सेवा न्यास के अध्यक्ष पवन कुमार जैन द्वारा भारत माता एवं बलिदानियों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस मौके पर संबोधन करते हुए पवन कुमार जैन ने कहा


की 23 मार्च बलिदान दिवस हम सभी देशवासियों को इस देश के लिए अपने प्राणों को अपने संपूर्ण जीवन को बलिदान करने वाले बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है और जब होली का पर्व एवं बलिदान दिवस जब संयोग से एक साथ देश मनाने जा रहा है

तो हम सभी का कर्तव्य है कि हम और सारा समाज उस रंग में रंग जाए जिस रंग में रंगने का आवाहन हमारे बलिदानी वीरों ने मेरा रंग दे बसंती चोला गाकर किया पूरा देश इस होली पर बसंती भाव के रंग में रंग जाए सारा राष्ट्र राष्ट्ररंग में भर जाए सारा समाज होली जैसे प्रेम के उत्सव पर आपस में सद्भाव एवं समरसता का संकल्प लें,


 और बुराइयों को त्यागने का संकल्प लें,आने वाले वर्ष का नयी फसलों का स्वागत करें। इस अवसर पर बीएमबीएल जैन कॉलेज के निदेशक संभव जैन ने कहा की देश के महान बलिदानी वीरों ने हमें परिश्रम और पुरुषार्थ,


देश और धर्म के लिए आत्म बलिदान से न हिचकने और विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित न होने की शिक्षा और प्रेरणा दी है। राष्ट्रवीरों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना और उसका सम्मान करना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य होना चाहिए,


 हम सभी इस मौके पर क्रांतिकारियों के बलिदान को ध्यान में रखकर होली पर देश के अच्छे नागरिक बनने का संकल्प लेते हुए प्यार के रंगों को अंगीकार करें। अंत में आकर्षण का केंद्र रही मनमोहक तिरंगा रंगोली सुसज्जित की गई। इस अवसर पर नागेश कुमार,


डॉ मनोज, कुश नंदन,अखिलेश कुमार, सौरभ सक्सेना,देवेंद्र यादव, खुशीराम राणा,जसवीर सिंह, अंकित कुमार, नेत्रपाल सिंह,अक्षय राठौर,अंकित विनोद कुमार सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close