सड़क पर छुट्टा पशु से कार टकराकर कार पलटी, पांच घायल।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

सड़क पर छुट्टा पशु से कार टकराकर कार पलटी, पांच घायल।

Thursday, March 7, 2024 | March 07, 2024 Last Updated 2024-03-08T07:05:08Z
    Share
जुनावई सम्भल।
सड़क पर छुट्टा पशु से कार टकराकर कार पलटी, पांच घायल।


जुनावई (संभल)। मेरठ बदायूं मार्ग पर फतेहपुर के पास दिल्ली से आ रही कार छुट्टा पशु से टकरा गई। कार पलटने पर चीख पुकार मच गई। कार सवार पांच घायलों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

जनपद बदायूं में उघैती थाना क्षेत्र गांव सराय बरोलिया निवासी मुकीम सैफ अपने परिवार के साथ दिल्ली में लकड़ी की टॉल लगाकर लकड़ी बेचने का काम करते हैं। महाशिवरात्रि पर गांव सराय बरोलिया में मेला लगता है।


गांव में मेला देखने के लिए मुकीम सैफ अपने परिवार के साथ बृहस्पतिवार को कार से गांव जा रहा था। बदायूं मेरठ मार्ग पर गांव फतेहपुर के पास उनकी कार के सामने छुट्टा पशु आ गया। हादसे में कार सड़क पर पलट गई।


 कार में सवार मुकीम सैफ व उसके परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर घायलों को कार से बाहर निकाला।


हादसे में मुकीम सैफ (47), बेटी जन्नत (19), परिवार के मिराज (18) पुत्र मोहम्मद आजाद, सायना (27) पत्नी राजू, आसिफ (छह)पुत्र राजू घायल हो गए। पांचों घायल जिला बदायूं के थाना उघैती के गांव सराय बरोलिया के रहने वाले हैं।


 घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी जुनावई भेजा गया। वहां से चिकित्सकों ने सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इनमें जन्नत व मिराज की हालत गंभीर बताई जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close