भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मनाया गया धूमधाम से होली का पर्व
सभी कार्यकर्ताओं ने लगाया एक दूसरे को गुलाल और दी शुभकामनाएं
जनपद बरेली भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर होली महोत्सव के उपलक्ष में सभी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया ।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार ने सभी को गुलाल लगाकर सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को होली की शुभकामनाएं दें और कहां हम सबको मिलजुल कर होली के पर्व को मनाना चाहिए,
आपस में एक दूसरे से गले लगा कर सभी गिले शिकवे दूर कर होली के पर्व को धूमधाम से मनाना चाहिए ।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने भी सभी कार्यकर्ताओं को होली की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं एक दूसरे को रंग लगाया,
महानगर अध्यक्ष अधिर सक्सेना ने सभी कार्यकर्ताओं को फूलों की वर्षा कर एक दूसरे को गुलाल लगवाया और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा कि भाजपा कार्यालय पर होली महोत्सव पर्व को धूमधाम से मनाया। इसमें सभी कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी की और फूलों एवं गुलाल की वर्षा कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से वन एवं पर्यावरण मंत्री का अरुण कुमार, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, वरिष्ठ कार्यकर्ता गुलशन आनंद ,पूरनलाल लोधी ,देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा,
मीडिया प्रभारी वंटी ठाकुर विष्णु अग्रवाल ,योगेंद्र शर्मा, अमन सक्सैना ,अमरीश कठेरिया, संजीव शर्मा ,विपिन भास्कर, डॉक्टर हिमांशु अग्रवाल ,अजय चौहान,
पुष्पेंद्र सिंह, राहुल लखोटिया, ज्ञान प्रकाश लोधी, कन्हैया राजपूत, मोहित तिवारी, सौरभ सिंह तोमर, सुमित योगी ,शिवम बाल्मिक, एवं समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे।