संयुक्त सभासद मोर्चा की ओर से सभासदों द्वारा शहर की खराब सीवर सिस्टम को ठीक कराने को लेकर जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रामपुर। सभासद दल के नेता व वार्ड 36 के सभासद
मोहम्मद ज़फ़र जफर ने अपने जारी बयान में जल निगम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की जल निगम के आला अधिकारी कर रहे हैं अपनी मनमानी उन्होंने कहा कि पूरे शहर में जगह-जगह मैनहोल टूटे हुए हैं
और बहुत सारी जगह है ऐसी हैं जहां पर मैनहोल के चेंबर भी नहीं हैं जिसके कारण शहर भर में आए दिन हादसे होते रहते हैं साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूरे शहर की इबादत गाहोँ के
आसपास सीवर सिस्टम खराब होने की वजह से गंदा पानी ओवरफ्लो होता है जिससे इबादत करने वाले लोगों के कपड़े पलीत हो जाते हैं उन्होंने अपनी जारी बयान में जल निगम के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए
कहा कि जब-जब पब्लिक द्वारा या सभासदों द्वारा कंप्लेंट की जाती है तो मैनहोल को खोलकर दो-चार बाल्टी पानी निकालकर फोटो खींच कर वह लोग चले जाते हैं टोल फ्री नंबर जारी किया गया है
1800313797979 यदि इस नंबर पर कॉल की जाती है 72 घंटे का बताने के बाद भी हफ्तों तक सफाई मित्र नहीं पहुंचते जिसके चलते जनता में काफी रोष है।
सभासद मोहम्मद जफर ने जिला अधिकारी महोदय से मांग की जल निगम के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाना आती है आवश्यक है व सीवर सिस्टम को भी सुधारना बहुत जरूरी है।
इस मौके पर वार्ड नंबर 41 के सभासद पति फहीम अहमद ने सीवर के संबंध में अपने ख्याल का इजहार किया जिस पर उन्होंने बताया कि पूर्व में जेटिंग मशीन द्वारा एक चैंबर से दूसरे चैंबर तक सफाई होती थी
परंतु अब सिर्फ बाल्टी द्वारा चैंबर हटाकर साफ कर कर खाना पूरी करके उसे ढक दिया जाता है
इस मौके पर वार्ड नंबर 33 के सभासद जियाउर रहमान उर्फ बाबू साहब ने कहा की चैंबर टूटे हुए हैं दुर्घटनाएं लगातार चल रही है
जल निगम के किसी अधिकारी से बात करो उनके द्वारा बताया जाता है की सीवर की सप्लाई का काम फेल हो चुका है आप अपने पाइप कटवा कर नालो में डालें।
इस मौके पर संयुक्त सभासद मोर्चा के सभासद
सरफराज उर्फ गुड्डू,शहवेज उर्फ डम डम,तनवीर खान,वसीम अब्बासी,मोइन अंसारी,आसिफ अली,गुफरान खान,राजू सिकंदर,हाजी शादाबअली,
अलीम खान,फहीम अहमदअंसारी,जियाउर रहमान उर्फ बाबू, खलील अहमद,सय्यद अजहर मियां,यासीन उर्फ गुड्डू खान,