किसान नेता पर एससी-एसटी का लिखवाया झूठा मुकदमा, सीओ सिटी ने दिए जांच के आदेश

Notification

×

All labels

All Category

All labels

किसान नेता पर एससी-एसटी का लिखवाया झूठा मुकदमा, सीओ सिटी ने दिए जांच के आदेश

Wednesday, April 24, 2024 | April 24, 2024 Last Updated 2024-04-25T03:29:21Z
    Share
किसान नेता पर एससी-एसटी का लिखवाया झूठा मुकदमा, सीओ सिटी ने दिए जांच के आदेश


बदायूं। भारतीय किसान यूनियन के सदर तहसील उपाध्यक्ष कैसर अली ब्लाक सलारपुर गांव ओझा थाना बिनावर में पार्टी बंदी में गांव के पूर्व प्रधान भारतीय किसान यूनियन के कैसर अली पर एससी-एसटी एक्ट में गांव के लोगों ने झूठा मुकदमा लिखवा दिया ।


सीओ सिटी आलोक कुमार मिश्रा से मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना व जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने मुलाकात कर सीओ सिटी से कहा कि गांव में पार्टी बंदी के चलते गांव के कुछ लोगों ने


 किसान नेता पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया है।जिसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए झूठा मुकदमा में हमारा पदाधिकारी पर कोई कार्रवाई होगी तो हम बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।


मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा 2 फरवरी के लिए कैसर अली प्रधान की कॉल डिटेल निकलवा कर गांव में जाकर जांच कर ली जाए जिस व्यक्ति ने मुकदमा लिखवाया है


 उसको आमने-सामने बैठ कर बात की जाए सच्चाई सामने आ जाएगी। सीओ सिटी ने फरवरी माह में कई बार मुक़दमा लिखाने वाले व्यक्ति को बुलवाया परंतु वह सीओ सिटी ऑफिस नहीं आया मुलजिम हर समय तैयार है।



अगर मुकदमा में कोई सच्चाई है मंडल प्रवक्ता राजेश कुमार सक्सेना ने कहा में अपने पदाधिकारी को जेल भिजवाने के लिए तैयार हूं परंतु उसमें सच्चाई होनी चाहिए झूठे मुकदमे में मेरा कोई कार्यकर्ता जेल नहीं जाएगा सच्चाई के लिए हम आंदोलन करेंगे। ताकि सच्चाई की जीत हो और न्याय मिल सके।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रामाशंकर शंखधार ने कहा हम झूठ के साथ कभी खड़े नहीं होते हमारे कार्यकर्ता के लिए गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की गई है इस तरह भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा गुंडा है



 एक्ट के तहत फसाया जा रहा है आखिर किसान यूनियन चुप होकर नहीं बैठेगी अब हम यह पूरा प्रकरण राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के संज्ञान में देंगे हमारा पूरा प्रकरण आईने के तरह साफ है हमारे तहसील उपाध्यक्ष के लिए झूठे मुकदमे फसाया जा रहा है। किसान नेता केसर अली 25 वर्ष से भी पुराना कार्यकर्ता झूठे मुकदमे की निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close