ईद के शुभ अवसर पर ईदगाह सहित शहर की तमाम मस्जिदों में ईद -उल -अजहा की नमाज अदा की गई

Notification

×

All labels

All Category

All labels

ईद के शुभ अवसर पर ईदगाह सहित शहर की तमाम मस्जिदों में ईद -उल -अजहा की नमाज अदा की गई

Monday, June 17, 2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-17T08:45:28Z
    Share
ईद के शुभ अवसर पर ईदगाह सहित शहर की तमाम मस्जिदों में ईद -उल -अजहा की नमाज अदा की गई

,,नवाज पढ़ने के बाद सब ने एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी,,

नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद बरेली
पूरे देश में ईद उल अजहा का त्यौहार अमन और सुकून के साथ मनाया गया इसी क्रम में जनपद बरेली में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।


 आज सुबह से ही ईदगाह सेम टी सभी छोटी बड़ी मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इसके बाद हजरत इब्राहिम असलम की सुन्नत अदा करने का सिलसिला शुरू हुआ जो की 19 जून बुधवार सूर्योदय तक चलेगा

 सारी मालदार मुसलमान ने अल्लाह की राह में जानवरों की कुर्बानी दी ,शहर में मुख्य नवाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में 10:00 बजे हिंदुस्तान मुफ्ती राजा कादरी ने अदा करवाई, नवाज के बाद खुतबा पढ़ा गया


,उसके बाद सभी लोगों ने दुआ की सभी ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर जमात राजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मियां


,महासचिव फरमान मियां एवं मोइन खान समेत अमन कमेटी के डॉक्टर कबीर अहमद ने सबको गले लगाकर ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद पेश की।

ईदगाह कमेटी के सदर खलील अहमद ,डॉक्टर सरताज मूवी, महताब अली ,सैयद अली ने काजी-ए-हिंदुस्तान के ईदगाह पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया और गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close