यूपी में झमाझम बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी, हर तरफ होगी बारिश की बौछार।
20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बन रहे हैं. 17 जून को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
17 जून को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
18 जून से उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा.
लखनऊः देश के सभी राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आलम यह है कि लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है. गर्मी और लू के कारण लगातार लोगों की जानें जा रही हैं.
हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने बड़ी खुशखबरी दी है. विभाग के मुताबिक 18 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. जबकि 19 जून को पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ-साथ आंधी के चलने की संभावना है. साथ ही बौछारें भी पड़ सकती हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते शनिवार को गर्मी के कारण 28 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 17 जून के मौसम की बात करें तो समूचे राज्य में लू और प्रचंड गर्मी की यथा स्थिति बनी रहेगी. हालांकि 18 जून से कुछ राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं.
वहीं 20 और 21 जून को पूरे प्रदेश में बारिश होने या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार बन रहे हैं. 17 जून को प्रदेश के सभी 75 जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से मॉनसून के अभी नरम पड़ने की जानकारी दी जा रही है. इसके चलते प्रदेश के लोगों को बारिश के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है.
सोमवार को जिन जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर,
जौनपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहारत और रायबरेली शामिल है. गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, गोंजा, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद और कन्नौज में हीट वेव चलने के आसार हैं.
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 17 जून से लेकर 20 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. राज्य में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलने की संभावना है.