अग्निवीर के परिवार को 67 लाख मुआवजा’, राहुल गांधी के आरोपों पर सेना का जवाब

Notification

×

All labels

All Category

All labels

अग्निवीर के परिवार को 67 लाख मुआवजा’, राहुल गांधी के आरोपों पर सेना का जवाब

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T08:30:26Z
    Share
अग्निवीर के परिवार को 67 लाख मुआवजा’, राहुल गांधी के आरोपों पर सेना का जवाब

लोकसभा चुनाव के बाद संसद का पहला सत्र संपन्न हो गया. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया था


कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों के परिवारों को मुआवजे के मुद्दे पर झूठ बोला था. इस मामले में अब भारतीय सेना के एडीजी पीआई का बयान सामने आया है. इसमें कहा गया है

 कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टों से पता चला है कि अग्निवीर अजय कुमार के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है, जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवा दी थी
एडीजी पीआई ने कहा कि इस बात पर जोर दिया जाता है कि इंडियन आर्मी अग्निवीर अजय कुमार द्वारा किए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती है. उन्हें अंतिम विदाई पूरे सैन्य सम्मान के साथ दी गई थी.

साथ ही कहा कि अग्निवीर अजय के परिजनों को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है. बता दें कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के ऑफिस की ओर इसे रीपोस्ट किया गया है.

67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
एडीजी पीआई ने कहा कि अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लगभग 67 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और अन्य लाभ पुलिस सत्यापन के बाद भुगतान किए

जाएंगे. कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी. बयान में इस बात पर जोर दिया गया है कि शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को मिलने वाली आर्थिक सहायता का भुगतान जल्द से जल्द किया जाए, इसमें अग्निवीर भी शामिल हैं.
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close