बिसौली उप जिलाअधिकारी कल्पना जायसवाल ने बुधवार को फरियादियों की समस्याओं को सुना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बिसौली उप जिलाअधिकारी कल्पना जायसवाल ने बुधवार को फरियादियों की समस्याओं को सुना

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T08:34:09Z
    Share
नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद ।बदायूं ।बिसौली उप जिलाअधिकारी कल्पना जायसवाल ने बुधवार को फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।

बुधवार को एसडीएम कल्पना जायसवाल ने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना ।ग्राम गुलडिया निवासी सरनाम पुत्र पान सिंह का आरोप है। कि उसकी भूमि की ठिएबंदी हो चुकी है।

 उसके बावजूद पड़ोसी चौकीदार योगेश पुत्र नेक्सू मेड काटकर प्रार्थी का रखवा अपने खेत में मिला लिया है। नागपुर नूरपुर निवासी सरवरी पत्नी नजर मोहम्मद की शिकायत राशन कार्ड में नाम अंकित करने के संबंध में थी।

 सुरेनी पापड़ी निवासी थान सिंह चंद्रपाल प्रेम शंकर आदि ।की शिकायत भूमि संबंधित थी एसडीएम ने नायब तहसीलदार को तुरंत समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्टेनो जहीर आलम, सुमित सक्सेना ,कुलदीप पाराशरी, हरविलास आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता सर्वेश कुमार गुप्ता
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close