नेशनल 24 लाइव न्यूज़ जनपद ।बदायूं ।बिसौली उप जिलाअधिकारी कल्पना जायसवाल ने बुधवार को फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए ।
बुधवार को एसडीएम कल्पना जायसवाल ने अपने कार्यालय पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना ।ग्राम गुलडिया निवासी सरनाम पुत्र पान सिंह का आरोप है। कि उसकी भूमि की ठिएबंदी हो चुकी है।
उसके बावजूद पड़ोसी चौकीदार योगेश पुत्र नेक्सू मेड काटकर प्रार्थी का रखवा अपने खेत में मिला लिया है। नागपुर नूरपुर निवासी सरवरी पत्नी नजर मोहम्मद की शिकायत राशन कार्ड में नाम अंकित करने के संबंध में थी।