दिनभर हुई बारिश से शहर हुआ जलमग्न

Notification

×

All labels

All Category

All labels

दिनभर हुई बारिश से शहर हुआ जलमग्न

Thursday, July 4, 2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T08:22:22Z
    Share
दिनभर हुई बारिश से शहर हुआ जलमग्न

बदायूं। शहर में मंगलवार को तड़के से सुबह नौ बजे तक तेज बारिश हुई। उसके बाद में पूरे दिन रूक-रूककर होती रही। शहर में नाले चोक होने की वजह सड़कों पर जलभराव हो


 गया। राहगीरों को आने जाने में दिक्कत हुई।
बारिश की वजह से गांधी मैदान में जलभराव हो गया। वहीं छह सड़का से लेकर शिव मंदिर, परशुराम चौक से सकरी क्लीनिक होते हुए


 शिव मंदिर तक, पनबाड़ी आदि में जलभराव से लोगों को परेशान हुई। सुबह के समय छह सड़क से शिव मंदिर वाले रोड पर स्थिति कुछ दुकानों में पानी भर गया। सड़क पर पानी कम होने पर दुकानदारों ने बाल्टी की मदद से पानी बाहर निकाला।
धान की करें किसान रोपाई, उचित समय
बदायूं। जिला कृषि अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है।


ऐसे में धान की रोपाई का काम पूरा कर लें। यह उचित समय है। अरहर, लाल चना की फसल जहां पर भी हो। उस खेत में जलभराव न होने दे। अन्यथा की स्थिति में फसल खराब हो सकती है। मंगूफली की बुआई का काम पूरा करें।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close