मदरसा दारूल कलम ककराला व एम.शिहाब कॉलेज मे मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मदरसा दारूल कलम ककराला व एम.शिहाब कॉलेज मे मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस

Thursday, August 15, 2024 | August 15, 2024 Last Updated 2024-08-16T04:36:18Z
    Share
मदरसा दारूल कलम ककराला व एम.शिहाब कॉलेज मे मनाया गया 78वा स्वतंत्रता दिवस

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मदरसे के बच्चो ने देश भक्ति प्रोग्राम पेश किए।और हर्षो उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। आर्मी के प्रोग्राम ने सभी का ध्यान केंद्रित किया।
जिसमे बच्चो ने प्रोग्राम के जरिए बताया कि एक सैनिक की जिंदगी देश के लिए होती है और वह कभी भी अपने प्राणों की आहुति देने से पीछे नही हटते।

प्रोग्राम देख कर सभी के आंखो में आंसू आ गए।साथ ही मुख्य अतिथि ककराला चौकी प्रभारी शैलेंद्र तोमर साहब ने भी बच्चो की हौसला अफजाई की।

प्रोग्राम की शुरुआत मुख्य अतिथि ककराला चौकी प्रभारी शैलेंद्र तोमर साहब ने ध्वज फहराया कर किया।साथ में पत्रकार हामिद खां राजपूत,

फरहत अली खा साहब,दानिश सकलैनी साहब,मास्टर दानिश साहब,मास्टर अराफात साहब,मास्टर मुसर्रत जावेद साहब,मास्टर शादान साहब और मैनेजर हाफिज मोहम्मद आसिफ( सूफी जी) व समस्त स्टाफगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित  रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close