बदायूं का हो विकास सीएम से मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी ने की चर्चा

Notification

×

All labels

All Category

All labels

बदायूं का हो विकास सीएम से मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी ने की चर्चा

Saturday, August 31, 2024 | August 31, 2024 Last Updated 2024-09-01T02:57:59Z
    Share

बदायूं का हो विकास सीएम से मिलकर जिला पंचायत अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी ने की चर्चा

बदायूं। जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव व पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने लखनऊ में मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट की तथा अपने क्षेत्र जिला पंचायत बदायूं के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर


 चर्चा कर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस मौके पर पूर्व एमएलसी व जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि कुंवरगांव में लगभग 72 बीघा भूमि जिला पंचायत की है। इस भूमि पर दुकानें बनाना प्रस्तावित है।

शेष भूमि पर जिला पंचायत एक डिग्री कॉलेज बनाना चाहती है। कुंवरगांव में एक इंटर कॉलेज संचालित है लेकिन इस क्षेत्र में छात्र /छात्राओं के लिए कोई डिग्री कॉलेज नहीं है ।

दोनों ने कहा कि शहर में मुख्य कचहरी मार्ग पर जिला पंचायत का एक खंडहर डाक बंगला 10 हजार वर्ग गज का अनुपयोगी पड़ा है।

चूंकि शहर में कोई भी कोई भी एक ऐसी जगह नहीं है जहां तीन चार हजार लोगो का सरकारी एवं राजनीतिक कार्यक्रम किया जा सके। इसी कारण जिला पंचायत यहां एक ऑडिटोरियम कॉम्प्लेक्स का निर्माण करना चाहती है।

 इसके अलावा उन्होंने कादरचौक में हर वर्ष लगने वाले विख्यात मिनी कुंभ ककोड़ा मेला को भव्य स्वरूप देने के लिए नई तकनीकी द्वारा मेला की व्यवस्था के संबंध में भी चर्चा की।

 मुख्यमंत्री ने दोनों की बात ध्यानपूर्वक सुनकर आश्वासन दियायह जानकारी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर ने दी।

रिपोर्ट सर्वेश उपाध्याय वजीरगंज 
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close