डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Notification

×

All labels

All Category

All labels

डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

Saturday, August 31, 2024 | August 31, 2024 Last Updated 2024-08-31T14:49:09Z
    Share
डीएम ने किया पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
बदायूँ 31 अगस्त। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने शनिवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होंने सिगलर मिशन गर्ल्स इंटरमीडिएट कॉलेज सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया व आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान वहां सीसीटीवी कैमरो की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रवेश व निकासी व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

उन्होंने सीसीटीवी कैमरो की निगरानी के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सीसीटीवी से की जा रही निगरानी को भी देखा।
उन्होंने कहा की परीक्षा को सुचिता पूर्ण, निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। इसलिए अधिकारी पूरी गंभीरता पूर्वक अपने दिए गए

दायित्वों का निर्वहन करें। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close