धरना प्रदर्शन का किया समर्थन
कुलपहाड़ तहसील में कुलपहाड़ अधिवक्ता संघ द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन का भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई ने जिलाध्यक्ष जनक सिंह परिहार सहित जिला प्रमुख महासचिव शंतराम त्रिपाठी व जिला सचिव धनीराम अनुरागी,
तहसील अध्यक्ष कुलपहाड़ वीर बहादुर सिंह, ब्लाक अध्यक्ष पनवाड़ी ब्रजेश चतुर्वेदी, महोबा तहसील अध्यक्ष राकेश यादव, तहसील अध्यक्ष चरखारी मनीष तिवारी जी सहित शेख अंसार, जुगल किशोर गर्ग, सहित (सतारी,गुरखा ,लिधोरा,
कुलपहाड़)गांव से लगभग दो दर्जन से अधिक किसान बंधुओं ने अधिवक्ता संघ के दर्जनों पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से समर्थन पत्र व ज्ञापन जिलाधिकारी महोदय महोबा के नाम उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ के द्वारा नायव तहसीलदार मिश्रा जी को दिया,
जिसमें स्पष्ट रूप से लापरवाह और भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निवेदन किया और कार्यवाही न करने पर बहुत जल्द उग्र प्रदर्शन आंदोलन की घोषणा करते हुए अगाह किया,
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई किसान बंधुओं के साथ होने वाले अत्याचार शौषण पर किसी भी कीमत पर चुपचाप नहीं बैठेगी,
अगर ठोस कार्रवाई नहीं होती तो आगे की रणनीति तैयार की जायेगी संयुक्त रूप से,
नो सितम्बर को होने वाले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और उग्र प्रदर्शन आंदोलन के साथ किया जायेगा,
आंदोलन में होने वाली समस्या के लिए जिम्मेदार अधिकारी ही स्वयं जिम्मेदार होगा हम किसान बंधू या कार्यकर्ता नहीं,
किसान हित सर्वोपरि था है और रहेगा,
जो किसान हितों की बात करेगा
वही जनपद में राज करेगा,
जय जवान जय किसान
जय जय बुन्देलखण्ड,
जनक सिंह परिहार
जिला अध्यक्ष
भारतीय हलधर किसान यूनियन महोबा ईकाई