मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए चिह्नित जमीन का तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए चिह्नित जमीन का तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण।

Sunday, August 11, 2024 | August 11, 2024 Last Updated 2024-08-12T03:50:16Z
    Share
मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए चिह्नित जमीन का तकनीकी टीम ने किया निरीक्षण।
जनपद सम्भल में बहजोई ब्लॉक के गांव आनंदपुर में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए चिह्नित जमीन का रविवार को निर्माण एजेंसी की तकनीकी टीम ने निरीक्षण किया। तकनीकी टीम ने चिह्नित जमीन की डीपीआर बनाकर शासन को भेजने की बात कही है।


बहजोई के गांव आनंदपुर में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के निर्माण के लिए शासन ने अनुमति दे दी है। रविवार को जिला समंवयक,


 निर्माण सचिन सक्सेना के साथ निर्माण एजेंसी यूपी सिडको मुरादाबाद के सहायक अभियंता फुरकान मलिक, अवर अभियंता महेंद्र सिंह व आर्किटेक्ट फजील अहमद गांव पहुंचे और विद्यालय के लिए चिह्नित की गई

जमीन का जायजा लिया। लेखपाल सचिन मित्तल ने तकनीकी टीम को जमीन की पैमाइश से जुड़ी जानकारी दी। जिला समंवयक ने बताया कि विद्यालय के निर्माण के लिए 29.5 बीघा जमीन मिल गई है।


 इसमें करीब 2.5 बीघा जमीन पर गड्ढा होने के कारण सोएल फिलिंग के लिए अलग से एस्टीमेट बनकर जाएगा। उन्होंने बताया कि जमीन का जायजा लेने के बाद तकनीकी टीम की ओर से विद्यालय के निर्माण के लिए अनुमति दे दी है। अब निर्माण एजेंसी की ओर से डीपीआर बनाकर शासन को भेजी जाएगी।


15 सौ विद्यार्थियों की होगी क्षमता
जिला समंवयक निर्माण सचिन सक्सेना ने बताया कि प्री-प्राईमरी से इंटर तक की कक्षाओं के मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय में 1500 विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान की जाएगी।

 इसको लेकर विद्यालय में करीब 30 कक्षा कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को लैबोरेट्री, लाइब्रेरी व डायनिंग हॉल समेत बास्केट व बॉलीबॉल कोड, इंडोर गेम का मैदान, बाईफाई व यातायात के बस की सुविधा भी मिलेगी।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close