कतगांव मे चल रही साप्ताहिक श्री मत भागवत का हुआ समापन, के वाद भंडारे का आयोजन

Notification

×

All labels

All Category

All labels

कतगांव मे चल रही साप्ताहिक श्री मत भागवत का हुआ समापन, के वाद भंडारे का आयोजन

Monday, September 2, 2024 | September 02, 2024 Last Updated 2024-09-03T03:03:56Z
    Share
बदायूं : वजीरगंज क्षेत्र के गांव कतगांव मे प्राचीन शिव मंदिर पर चल रही साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा, मनवीर शास्त्री जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का बखान किया गया,

 श्रीमद् भागवत कथा में हजारों की संख्या मे भक्तों ने पहुंचकर श्रीमद् भागवत कथा को सुनाओ, और अच्छी ज्ञान की बातों को ग्रहण किया, मनवीर शास्त्री ने भक्तों को शिव पुराण की कथा, व भोलेनाथ का विवाह, रुक्मणी का विवाह, सुदामा चरित्र, और अन्य कथाओं का वर्णन किया,
 गांव कातगांव में शिव भक्तों व कार्यकर्ताओ के द्वारा प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें कन्याओं द्वारा भक्ति भाव स्वरूप, कलसों को उठाया गया, नगर में निकाली गई सुंदर झांकियां,
 श्रीमद् भागवत कथा का 2 अगस्त को हुआ समापन, समस्त गांव के सहयोग से विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया,

 कार्यकर्ताओं ने भंडारे में आए सब समस्त भक्तों को शांति पूर्वक प्रसाद ग्रहण कराया,
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close