बिजली विभाग की टीम ने 40 स्थानों पर पकड़ी बिजली चोरी
सम्भल (बबराला) बिजली विभाग और विजिलेंस की टीम ने 24 अक्टूबर 2024 बृहस्पतिवार को बिजली चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें टीम ने बबराला, गुन्नौर और कैल गांव में करीब 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
बृहस्पतिवार को बबराला डिवीजन में बिजली चोरी रोकने के लिए एक्सईएन महेश विश्वकर्मा की अगुवाई में अभियान चलाया गया। टीम के पहुंचते ही कटिया डालकर बिजली चला रहे लोग केबल खींचने लगे। टीम ने गुन्नौर के गांव कैल में 25 लोगों को केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़ा।
इनकी केबिल जब्त कर कार्यवाई की गई है। इसके अलावा बबराला नगर के कल्लू नगला और लेखपाल कॉलोनी में 10 घरों में चोरी से बिजली चलती मिली। जबकि गुन्नौर में पांच मकानों में अवैध रूप से कटिया डालकर बिजली चलती मिली।
सभी के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। एक्सईएन ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान जारी रहेगा।