गन्ना का मूल्य हो 450 रुपए वीरेश शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय किसान संघ
रामपुर। आज भारतीय किसान संघ की जनपद रामपुर में बैठक माधव भवन संघ कार्यालय पर संपन्न हुई l किसानो द्बारा उप जिलाधिकारी रामपुर शहर को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया l प्रांत मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा किसानो की समस्याओं का समाधान बहुत जल्द कराए। प्रशासन जिला अध्यक्ष वीरेश शर्मा ने कहा गन्ना किसानो को बहुत लागत लगानी पड़ती है l लेकिन सरकार इस ओर ध्यान दें किसानो के लागत के आधार पर किसानो को गन्ना का मूल्य 450 रुपए सरकार के द्वारा किये जाने चाहिए l
(2) जनपद मे भारतीय किसान संघ लगातार माँग करते आ रहा है l निराश्रित गोवंश एवं बंदरों को स्थानीय प्रशासन द्वारा पकड़ने एवं कड़े कदम उठाने होंगे l जिससे किसानों को समस्याएं होती हैं l किसानों की फैसले बर्बाद इनके द्वारा लगातार की जा रही है l लेकिन प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है l
(3) किसानो को पेस्टिसाइड एवं ह्यूमन दबाओ के द्वारा कंपनी लगातार लूटते आ रही हैं l 10 रुपए की दबा पर 60 रुपए प्रिंट किये होते हैं l इससे किसानो को लुटा जा रहा हैl सोचने का विषय यह है l 500℅ अधिक प्रिंट किये होने के नाते किसी को क्या पता दबा का जो लागत एवं लाभकारी मूल्य क्या है l इसके माध्यम लूट मची हुई है l कृप्या संज्ञान लिया जाए l
(4) जनपद रामपुर मे इस समय किसान खरीप् की फसले बो रहे हैं l समितियो पर डी ए पी एवं एन पी खाद की किल्लत बनी हुई है l किसानो को सूबह आकर पता नही किस समय खाद मिले किसानों को लाइन लगानी पड़ रही हैं खाद की किल्लत जनपद में बनी हुई हैl
(5) जनपद मे विजली विभाग अपनी मनमानी पर उतारू है l विभाग पूरी तरह भ्रष्ट है l बिलो में गड़बड़ी लगातार की जा रही है l लोग लगातार दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं l
अतः श्रीमान जी से विनम्र आग्रह है सभी विंदुओ पर बहुत जल्द संज्ञान लिया जाए l बैठक मे रहे विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद, जिला मंत्री राजीव चौधरी,
दिलजोत बाजबा, कुलदीप गुप्ता, चंद्रपाल मौर्य, घनश्याम कुर्मी, अरविंद शर्मा, यश श्रीवास्तव, राजेश लोधी, भानु प्रताप, आदि कार्यकर्ता सामिल रहे l