हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं.

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं.

Thursday, October 24, 2024 | October 24, 2024 Last Updated 2024-10-25T06:48:31Z
    Share
हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं.
बदायूं। शहर के गांधी मैदान में सिने आर्टिस्ट एंड वर्कर्स फोरम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मशहूर अभिनेता व हास्य कलाकार असरानी ने जनता को अपने डायलॉग से खूब गुदगुदाया। उनके शोले फिल्म के डायलॉग- हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं,

पर खूब तालियां बजीं।गांधी मैदान में चल रही रामलीला में रात करीब नौ बजे बॉलीवुड स्टार असरानी पहुंचे। उन्हें देखने के लिए लोग उमड़ पड़े। दर्शकों से खचाखच भरे रामलीला मैदान में उन्होंने शोले फिल्म के डायलॉग को बोलकर जनता को गुदगुदाया।

जैसे ही उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं..., हमारी जेल में सुरंग...।’ सुनते ही दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं।असरानी करीब 10 मिनट तक स्टेज पर रहे। उन्होंने बदायूं के लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि इतना प्यार हमें अमेरिका जैसे देश में नहीं मिला।

 कहा कि यहां पर छोटे-छोटे बच्चों ने जो फूल दिए हैं, इनको हम ताउम्र याद रखेंगे। कहा कि बदायूं के इस रामलीला मैदान में वह पहली बार आए हैं, लेकिन आगे भी प्रयास करेंगे कि वह हर बार यहां आएं।

इस दौरान सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, नगर पंचायत उसावां की चेयरपर्सन प्रियंका चौहान, एसएसपी डॉ. ब्रजेश कुमार, सीडीओ केशव कुमार आदि मौजूद रहे।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close