मेघनाथ के शीश को गोद में रख सती हो गई सुलोचना

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मेघनाथ के शीश को गोद में रख सती हो गई सुलोचना

Friday, October 25, 2024 | October 25, 2024 Last Updated 2024-10-25T07:21:28Z
    Share
मेघनाथ के शीश को गोद में रख सती हो गई सुलोचना

सुलोचना सती का किरदार निभा रहे रजनेश कश्यप ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया

बगरैन ।बदायूं। श्री आदर्श रामलीला के मंच पर चल रही लीला में लक्ष्मण व मेघनाद के बीच घमासान युद्ध आरंभ हुआ। शेषनाग अवतारी लक्ष्मण ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर मेघनाद का वध कर दिया।

 मेघनाद की मौत की खबर सुनते ही रावण का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने राम को ललकारा। उधर मेघनाद की पत्नी सुलोचना अपने पति की मृत्यु की जानकारी होने पर विलाप करने लगी।

कुछ समय के बाद पति मेघनाद के शीश को गोद में रखकर सुलोचना अग्नि में बैठ सती हो गई। सती सुलोचना का मार्मिक दृश्य देख लीला प्रेमियों की आंखें छलछला गईं।

इस दौरान भगवान श्रीराम के जयकारे से वायुमंडल गूंज उठा। देर रात तक बड़ी संख्या में लीला प्रेमी जमे रहे।स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से लीलाओं का प्रदर्शन किया गया।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close