मेघनाथ के शीश को गोद में रख सती हो गई सुलोचना
सुलोचना सती का किरदार निभा रहे रजनेश कश्यप ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया
बगरैन ।बदायूं। श्री आदर्श रामलीला के मंच पर चल रही लीला में लक्ष्मण व मेघनाद के बीच घमासान युद्ध आरंभ हुआ। शेषनाग अवतारी लक्ष्मण ने ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर मेघनाद का वध कर दिया।
मेघनाद की मौत की खबर सुनते ही रावण का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने राम को ललकारा। उधर मेघनाद की पत्नी सुलोचना अपने पति की मृत्यु की जानकारी होने पर विलाप करने लगी।
कुछ समय के बाद पति मेघनाद के शीश को गोद में रखकर सुलोचना अग्नि में बैठ सती हो गई। सती सुलोचना का मार्मिक दृश्य देख लीला प्रेमियों की आंखें छलछला गईं।
इस दौरान भगवान श्रीराम के जयकारे से वायुमंडल गूंज उठा। देर रात तक बड़ी संख्या में लीला प्रेमी जमे रहे।स्थानीय कलाकारों द्वारा बहुत ही आकर्षक तरीके से लीलाओं का प्रदर्शन किया गया।