अवैध मिट्टी खनन जोरो पर।
खनन विभाग और पुलिस प्रशासन की अनदेखी।
सहसवान मुजरिया=बिना परमिशन मिट्टी खनन का काम जोरो पर चलg रहा है।पुलिस प्रशासन और खनन विभाग की अनदेखी के चलते खनन माफियाओं का बोलबाला बना हुआ हैं।
मुजरिया क्षेत्र ने मिट्टी का अवैध खनन विगत कई माह से लगातार चल रहा है।खनन की लगातार शिकायतों पर भी खनन विभाग ने आंखें मूंद रखी हैं।
क्षेत्र के शेखनागला,सिलारपुर,बिचोला, सगराय आदि खनन प्वाइंट से लगातार मिट्टी खनन का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है।
खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चालकों से परमिशन की बात की जाती है तो छूटते ही खनन और पुलिस में एंट्री की बात कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं।
खनन अधिकारी बृजबिहारी ने बताया कि बिना परमिशन किसी को खनन नहीं करने दिया जाएगा।जानकारी कर कार्यवाही की जाएगी।