बिल्सी बदायूं ।धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर जाम से बचने के लिए सभी व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश 29 अक्टूबर से तीन नवंबर तक मुख्य बाजार में प्रतिबंधित रहेगा।
नगर पालिका परिषद के ईओ वेदप्रकाश यादव ने बताया कि सभी व्यवसायिक वाहन, ई-रिक्शा एवं चार पहिया वाहनों के बाजार में प्रवेश करने से जाम लगने की संभावना रहती है।
इसलिए छह दिनों तक नगर के राज नर्सिंगहोम हॉस्पिटल से बालाजी तिराहा तक और सीताराम तिराहा से जिला सहकारी बैंक चौराहे तक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
यदि कोई भी वाहन चालक इन नियमों को तोड़ता है तो एक हजार रुपये तक जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।