लखनऊ। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलिंडर (रिफिल) प्रदान कर रही है, लेकिन इसका लाभ सिर्फ उन्हें ही मिलेगा जिनका आधार बैंक खाते से लिंक और प्रमाणित होगा।
प्रदेश में 1.86 करोड़ उज्ज्वला लाभार्थी हैं, जिनमें सिर्फ 1.08 करोड़ का आधार प्रमाणित है। योजना के तहत प्रथम चरण में अक्टूबर से दिसंबर और द्वितीय चरण में जनवरी से मार्च-2025 तक लाभार्थियों को दो रिफिल सिलिंडर निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे।
आयुक्त खाद्य एवं रसद सौरभ बाबू ने बताया कि लाभार्थियों के आधार प्रमाणन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है, जैसे-जैसे वे प्रमाणित होते जाएंगे उसी क्रम में लाभार्थियों को योजना का लाभ दिया जाएगा।
उन्होंने साफ किया कि लाभार्थियों को पहले रिफिल सिलिंडर का भुगतान करना होगा, जिसके बाद सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल कंपनियां भेजेंगी।
तेल कंपनियां इस योजना का प्रचार-प्रसार भी कर रही हैं। लाभार्थियों को टेलीफोन काल, हाकर्स के माध्यम से सूचना दी जा रही है, इसके साथ ही उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी भेजे जाएंगे।