हेड कांस्टेबल ललित व सिपाही शक्ति सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से बचाया।
सहसवान नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कल कल समय लगभग रात 8:00 बजे अचानक बैंक के बाहर रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई जिससे बैंक के नजदीक आवाजाही कर रहे पब्लिक में हलचल मच गई
जिससे ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल ललित कुमार बा शक्ति सिंह ने तत्काल प्रभाव से जनरेटर की आग बुझाने का काम किया जिससे नगर में कोतवाली
पुलिस सहसवान की काफी प्रशंसा हो रही है आग बुझाते समय नगर के सौरभ बिरला व मनोज यादव का विशेष सहयोग रहा