हेड कांस्टेबल ललित व सिपाही शक्ति सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से बचाया।

Notification

×

All labels

All Category

All labels

हेड कांस्टेबल ललित व सिपाही शक्ति सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से बचाया।

Friday, October 25, 2024 | October 25, 2024 Last Updated 2024-10-26T06:45:28Z
    Share
हेड कांस्टेबल ललित व सिपाही शक्ति सिंह ने सतर्कता दिखाते हुए बड़ी घटना होने से बचाया।
 
सहसवान नगर के मुख्य मार्ग पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में कल कल समय लगभग रात 8:00 बजे अचानक बैंक के बाहर रखे जनरेटर में अचानक आग लग गई जिससे बैंक के नजदीक आवाजाही कर रहे पब्लिक में हलचल मच गई

 जिससे ड्यूटी पर जा रहे कांस्टेबल ललित कुमार बा शक्ति सिंह ने तत्काल प्रभाव से जनरेटर की आग बुझाने का काम किया जिससे नगर में कोतवाली

 पुलिस सहसवान की काफी प्रशंसा हो रही है आग बुझाते समय नगर के सौरभ बिरला व मनोज यादव का विशेष सहयोग रहा
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close