कोल्हाई स्थित सहकारी समिति गोदाम से रात में हुआ खाद का वितरण।
मुजरिया=बी पैक्स साधन सहकारी समिति कोल्हाई पर समिति सचिव की देखरेख में रात में खाद का वितरण हो रहा है।
डी ए पी खाद की किल्लत को देखते हुए सुबह किसानों ने खाद न मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए हंगामा किया था जिसके बाद प्रशासन के हस्तक्षेप पर शाम को पहुंची डी ए पी का वितरण कराया गया लेकिन फिर भी किसानों का कहना है कि अपने अपने चाहते लोगों को फोन कर बुलाया गया और खाद के कट्टे उठवा दिए।
समिति सचिव भगवान सिंह की देखरेख में रात में हुए खाद के वितरण पर कमजोर और गरीब किसानों को डी ए पी फिर भी नसीब नहीं हो सकी।
पुलिस की मौजूदगी में किए गए खाद वितरण पर किसानों की नाराजगी बरकरार रही।