आतिशबाजी बनाते वक्त धमाकों के साथ पांच मकान धराशायी

Notification

×

All labels

All Category

All labels

आतिशबाजी बनाते वक्त धमाकों के साथ पांच मकान धराशायी

Wednesday, October 2, 2024 | October 02, 2024 Last Updated 2024-10-02T15:19:04Z
    Share
आतिशबाजी बनाते वक्त धमाकों के साथ पांच मकान धराशायी
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे तेज धमाकों से कल्याणपुर गांव दहल गया। आतिशबाजी बनाते वक्त धमाकों के साथ पांच मकान धराशायी हो गए। घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। पांच लोग गंभीर घायल हुए हैं।


बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर में मंगलवार शाम को आतिशबाजी बनाते वक्त तेज धमाका हुआ, जिससे आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गई। पांच लोग घायल हुए हैं। कुछ लोग मलबे में दबे बताए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू कराया।

जानकारी के मुताबिक गांव निवासी रहमान शाह के घर में अवैध रूप से पटाखा फैक्टरी चल रही थी। इसका लाइसेंस नासिर के नाम है। मंगलवार शाम को करीब पांच बजे पटाखा बनाते समय घर में तेज धमाका हुआ। इससे रहमान शाह के घर समेत आसपास के पांच घर जमींदोज हो गए। घरों में मौजूद लोग मलबे में दब गए। चीखपुकार मच गई।

नासिर के नाम लाइसेंस, ससुराल में बन रही थी आतिशबाजी 
घटना में रहमान शाह के परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोगों को मलबे से गंभीर हालत में निकाला गया। इन्हें अस्पताल भेजा गया।


इनकी हालत गंभीर बताई गई है। एसएसपी ने एसपी यातायात व सीओ मीरगंज को मौके पर भेजा है। एसपी यातायात मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस नासिर के नाम है, जबकि घटनास्थल नासिर की ससुराल बताई गई है। जांच कराई जा रही है।
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close