मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में 251 से अधिक खोए बच्चों को स्काउट गाइड ने परिजनों से मिलाया

Notification

×

All labels

All Category

All labels

मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में 251 से अधिक खोए बच्चों को स्काउट गाइड ने परिजनों से मिलाया

Friday, November 15, 2024 | November 15, 2024 Last Updated 2024-11-16T06:16:36Z
    Share
मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में 251 से अधिक खोए बच्चों को स्काउट गाइड ने परिजनों से मिलाया

ककोड़ा।बदायूं। भारत स्काउट और गाइड संस्था के तत्वावधान में मिनी कुंभ ककोड़ा मेला में चल रहे खोया पाया समाज सेवा शिविर में स्काउट-गाइड ने 251 बच्चों को उनके माता-पिता और परिजनों से मिलाया। स्काउट संस्था के प्रादेशिक वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला मुख्यायुक्त एडवोकेट महेश चंद्र सक्सेना ने कहा कि स्काउट गाइड सुबह से ही अपने कामों में लगे रहे।

 स्काउट के संजीव कुमार शर्मा ने बताया मोहम्मद असरार, नंदराम शाक्य, सत्यपाल गुप्ता, पूर्वी सक्सेना के नेतृत्व में स्काउट गाइड ने 251 से अधिक मेले में खोए बच्चों और बुजुर्ग-महिला पुरुषों को उनके परिजनों से मिलाया है।


 इस मौके पर महीपाल सिंह, किरन गुप्ता, संजीव कुमार सक्सेना, अनूप कुमार सक्सेना, अनार सिंह, माधव सिंह, सुरेश बाबू शाक्य, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे। संवाद
CLOSE ADS
CLOSE ADS
close