315 बोर का एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ 25 हजार रुपए के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक के पर्यवेक्षण में एंव थानाध्यक्ष शहजादनगर के नेतृत्व में थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा थाना
हाजा पर दिनांक 17.05.2024 को पजींकृत मु0अ0सं0 108/2024 धारा 363/376 डी ए भादवि व 5 जी /6 पोस्को अधि0 व धारा 3(2) 5 एस0सी0एस0टी0 एक्ट मे वान्छित चल रहे अभि0 देवेन्द्र उर्फ नीरज पुत्र जगत सिंह निवासी
इमालियाका थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्ध नगर उम्र करीब 41 वर्ष जिसके विरुध्द दिनांक 12.07.2024 को मा0 न्याय0 से एनबीडब्लू जारी हुआ था एवं दिनांक 08.08.2024 को धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी थी इसके उपरान्त भी अभि0 उपरोक्त का हाजिर
ना होने व मा0 न्याय0 की अवहेलना करने के सम्बन्ध मे दिनांक 25.09.2024 को थाना हाजा पर मु0अ0सं0 174/24 धारा 174(ए) भादावि पजींकृत किया गया था । तदोउपरान्त दिनांक 18.10.024 को धारा 83 सीआरपीसी की कार्ययवाही की गयी थी
व अभि0 के न मिलने व हाजिर न होने के कारण दिनांक 11.11.2024 को अभि0 की गिरफ्तारी हेतू 25000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था । अभि0 देवेन्द्र उपरोक्त को एक अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा
कारतूस 315 बोर सहित समय 20.35 बजे ग्राम मगरमऊ पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है , जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 209/24 धारा 3/25 आर्म्श एक्ट पंजीकृत किया गया है ।