टीवी9 भारतवर्ष न्यूज़ चैनल पर एंकर निशांत चतुर्वेदी ने देवकीनंदन ठाकुर के इंटरव्यू के लिए ब्राह्मण एडिटरों की पंचायत बुलाई थी.
देवकीनंदन ठाकुर भी ब्राह्मण ही हैं, उनका सरनेम शर्मा है.
एंकर निशांत चतुर्वेदी ने एडिटर पैनल इन पत्रकारों को बुलाया था.
1) हर्षवर्द्धन त्रिपाठी
2) राजेश जोशी
3) राकेश उपाध्याय
4) अकू श्रीवास्तव
5) पाणिनि आनंद
निशांत चतुर्वेदी ने देवकीनंदन ठाकुर से पूछा आप किसे अपना आदर्श मानते हैं महात्मा गांधी या नाथूराम गोडसे ?
देवकीनंदन ठाकुर ने जवाब दिया : मैं गांधी को नही मानता. नाथूराम गोडसे सच्चा सच्चा देश भक्त था. हत्या करना गलत है लेकिन मैं नाथूराम गोडसे से प्रभावित हूँ.