थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में बनीं तीन अस्थायी पुलिस चौकी
मेरठ : अपराध पर अंकुश के लिए एसएसपी ने किठौर के बाद कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन अस्थाई चौकी बनाई हैं। यहां बनाई चौकियां अंबेडकर चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव और कालोनियां गांव लाला मौहम्मदपुर,
कासमपुर की 31 गली, सुंदर नगर की सात गली, सिल्वर सिटी कालोनी, डिफेंस एन्क्लेव सी-पाकेट, डिफेंस रेजिडेंस कालोनी, सैनिक कालोनी, संपूर्ण गंदा आबू का नाला कासमपुर से लाला मोहम्मपुर तक और श्रद्धा एन्क्लेव ।
कालोनियां : गांव डाबका,
नंगलाताशी चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव और दायमपुर, जंगेठी, बटजेवरा, नंगलाताशी, सांईधाम
कालोनी, बैंक कालोनी, गायत्री हाट, वैष्णोधाम कालोनी, शिवधाम कालोनी, सैनिक विहार ब्लाक- ए, बी, सी, लक्ष्मीनगर, अशोकनगर, गणपति नगर, दीवान चंद एन्क्लेव, ड्रीम सिटी, ग्रीन ड्रीम सिटी, गणपति एन्क्लेव, टीचर्स कालोनी, कृष्णानगर, किंग पार्क, श्रद्धापुरी फेस-2 बी और ई ब्लाक, नंदपुरी कालोनी और आर्क सिटी। खडौली चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव और कालोनियां गांव पठानपुरा,
खडौली, वंडर सिटी कालोनी, सागा हेवीटेट, सोल्सर एन्क्लेव, लेखानगर, भोला रोड, संत विहार, संगम विहार, दीप विहार, लवकुश विहार, कृष्णा विहार, नंद विहार, नारायण गाईन ।